अमरावतीमुख्य समाचार

संत शिरोमणी श्री सावता महाराज के पुतले का लोकार्पण 6 को

सावता महाराज के वंशज रविकांत वसेकर महाराज के हाथों उद्घाटन

अमरावती/ दि.2– हिन्दु स्मशान भूमि में संत सावता महाराज का पुराना पुतला जीर्णशीर्ण अवस्था में हो गया था. इस बात की दखल क्रांति ज्योती ब्रिगेड ने ली. जिसके लिए अब श्री संत सावता महाराज पुतला लोकार्पण समिति ने माली समाज के बंधुओं की ओर से चंदा इकट्ठा कर नवनिर्मित,सुंदर व अप्रतिम ऐसे पुतले का लोकार्पण समारोह रविवार, 6 मार्च की सुबह 11 बजे हिन्दु श्मशाम भूमि में आयोजित किया है.
इस समारोह में श्री संत सावता महाराज के पुतले की विधिवत पूजा व हारार्पण समारोह संत सावता महाराज संस्थान अरण में सावता महाराज वंशज रविकार वसेकर के हाथों होगा. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में अमरावती के हिन्दु श्मशान भूमि के अध्यक्ष एड. अटल जी रहेंगे.
इस ऐतिहासिक समारोह में शहर व जिले के सभी माली व बहुजन समाज के जनप्रतिनिधि , अधिकारी, कर्मचारी, समाज बांधव, सामाजिक संस्था संगठन के पदाधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, उद्योजक, प्राध्यापक, ठेकेदार, शिक्षक, व्यावसायिक यह सभी नियोजित समय पर उपस्थित रहकर संत सावता महाराज को आदरांजली दे, ऐसी विनती समिति की ओर से की गई है.
श्री संत शिरोमणी सावता महाराज के शेष निर्माण कार्य व अन्य महत्वपूर्ण सौंदर्यीकरण के लिए और भी देनगी देने की आवश्यकता है. जिन्हे दान देकर समाजकार्य में शामिल होना. वे यथाशक्ति देनगी रकम फोन पे क्रमांक 9860251368 पर जमा करके सामाजिक योगदान दे, ऐसा आवाहन श्री संत महाराज लोकार्पण समिति अध्यक्ष एड नंदेश अंबाडकर, समन्वयक एड प्रभाकर वानखडे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अंबाडकर, संगठक तथा कार्यवाहक नंदकिशोर वाठ, पंजाबराव फरकाडे, किरण मेहरे, रजनी आमले, इंजि वासुदेव चौधरी, नानाभाउ आमले, गणेश मानकर, देवानंद गणोरकर, प्रवीण मेहरे, प्रा. सुरेश यावले, प्रफुल्ल गोबरे आदि सदस्यों ने किया है.

Related Articles

Back to top button