अमरावती
संत शिरोमणी रोहिदास महाराज की जयंति मनाई

अमरावती/दि 6- स्वतंत्रता, समता व बंधुत्व के संबंध की शिक्षा देश को देने वाले महान संत शिरोमणी रोहिदास महाराज की जयंति के अवसर पर मसानगंज स्थित संत रोहिदास महाराज के मंदिर में जाकर माल्यार्पण करते हुए जयंति मनाई गई. शिवसेना शिंदे गुट महानगर प्रमुख संतोष बद्रे, राजेश धोटे, पंकज मुले, ज्योती साहू, शैलेश सूर्यवंशी, अमर करेसिया आदि उपस्थित थे.