31 को संत सीतारामदास बाबा का 30वां पुण्यतिथि महोत्सव
23 से श्रीमद भागवत का आयोजन
* एक सप्ताह तक चलेंगे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
अमरावती/दि.19- श्री संत शिरोमणी सीतारामदास बाबा की 30वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आगामी 31 अगस्त को स्थानीय बालाजीप्लॉट स्थित सीतारामदास बाबा मंदिर में पुण्यतिथि महोत्सव एवं महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा हैं. साथ ही इस पुण्यतिथि महोत्सव के उपलक्ष्य में आगामी शुक्रवार 23 दिसंबर से श्रीमद भागवत कथा का प्रारंभ होगा. जिसमें गया (बिहार) निवासी पं. अवधेशजी महाराज व्दारा भागवत कथा सुनाई जाएगी.
भागवत सप्ताह के प्रारंभ अवसर पर शुक्रवार 23 दिसंबर को सुबह 9 बजे श्रीसीतारामदास बाबा मंदिर से भव्य मंगलकलश यात्रा का आयोजन होगा तथा इस भागवत कथा सप्ताह की पूर्णाहुति गुरुवार 29 दिसंबर को होगी. इस दौरान रोजाना दोपहर 1 से 4 बजे तक श्री भागवत कथा का पारायण होगा. इसके साथ ही 24 से 30 दिसंबर तक रोजाना दोपहर 3 से 6 बजे तक भजन मालिका के धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा एवं 30 दिसंबर को रात 9 बजे श्री बाबाजी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक करते हुए आरती की जाएगी. इसके उपरांत शनिवार 31 दिसंबर को शाम 6 से रात 10 बजे तक बाबा के परम भक्त लकी दादलानी व्दारा भजन संध्या की प्रस्तुति दी जाएगी और भाविक श्रद्धालुओं में महाप्रसाद वितरित किया जाएगा.
उक्ता आशय की जानकारी देते हुए श्री सीतारामदासजी बाबा मंदिर के महंत श्री मनमोहनदास महाराज एवं पुण्यतिथि महोत्सव आयोजन समिति ने सभा भाविक श्रद्धालुओें से इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया हैं.