अमरावती

संत यशवंत महाराज जन्मोत्सव पर श्रीमद भागवत कथा

विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

परतवाडा/ दि.1- समीपस्थ धोतरखेडा स्थित यशवंत नगरी में संत यशवंत महाराज के जन्मदिन पर 27 से 3 जनवरी तक श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है. रोजाना श्रीमद भागवत कथाचार्य ह.भ.प. प्रभाकर महाराज देशमुख पुर्णानगर व्दारा भगवत कथा का वाचन किया जा रहा है. संत यशवंत महाराज के जन्मोत्सव पर रोजाना धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है. रोजाना सुबह 5.30 से 6.30 बजे तक काकड आरती, शाम 6 से 7 बजे तक हरीपाठ, 27 दिसंबर को सुबह 5.30 बजे यशवंत लीलामृत पारायण तीर्थ स्थापना अशोकराव भातकुले के हस्ते की गई. सोमवार को कथा का समापन किया जाएगा. 3 जनवरी को यशवंत महाराज पालकी समारोह के साथ महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है.

Back to top button