अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवधारा महोत्सव में भारत के कई नगरों से पधारे संत एवं भक्तगण

1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन महाजन का जयंती उत्सव

अमरावती/दि.20-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1008 सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी का जन्म जयंती उत्सव शिवधारा महोत्सव में भारत के कई नगरों से संत व भक्तगण आशीर्वाद प्राप्त हेतु पधारे हैं. सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में जहां बुधवार को चक्करभाटा से पधारे संत श्री लाल दास जी महाराज ने भक्तों को खूब झुमाया, वहीं जबलपुर से पधारे साईं आसान दास जी ने भी अपने आशीर्वचन में उत्सव की खूब सरहना की. इसी तरह झाँसी से पधारे उदय भगत ने गुरुदेव भगवान के भजनों पर भक्तों को भावविभोर कर दिया और भुसावल से पधारे अमर किशोर झूलेलाल म्यूजिकल पार्टी ने भी खूब आनंद दिलाया. महोत्सव में राजस्थान से पधारे शिवम भगत ने गुरुदेव जी के साथ साथ ठाकुर जी की महिमा खूब गायी. सभी लोगों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी लोगों को गुरुदेव भगवान के लिए मन में भाव बड़ा, वहीं परम पूज्य संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज जीने गुरुदेव भगवान जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा, की हमारे गुरुदेव भगवान भक्ति की मूरत थे, वैसे ही सेवा को बहुत प्रधानता देते थे, चाहे वह गौ सेवा हो करते थे लेकिन बहुत भाव से. नारीशाला की सेवाएं भी हिंद सिंद में प्रारंभ कराई थी. स्वास्थ्य सेवा में भी उनकी विशेष रुचि रहती थी और उसी का ही फल स्वरुप शिवधारा मिशन फाउंडेशन की निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरें है.
आगे महाराज श्री जी ने कहा कि हम सब की पूजा आरती भोग लगाना आदि क्रियाओं में जितना भाव रहेगा उत्तने हमारे ठाकुर एवं संत प्रतिमाओं के माध्यम से हमें आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनमें जगराता आएगी. एक दृष्टि से तो कण कण में भगवान का वास है, लेकिन भक्त का भाव ही ठाकुरों एवं गुरुजनों को प्रकट करता है. अभी हमारी भावना पर ही निर्भर हे हम अपने घर के, व्यवसाय के या मंदिरों के भगवानों को कब प्रकट करते हैं और कितना आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और इसी माध्यम से दुख भी कटेंगे, सुख में वृद्धि भी होंगी.शिवधारा महोत्सव के उपलक्ष में 19 सितंबर गुरुवार के दिन शिवधारा मिशन फाउंडेशन की ओर से निशुल्क जांच शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें अस्थि रोग निदान शिविर डॉ गोविंद लाहोटी के माध्यम से संपन्न हुई. उदर रोग जांच शिविर में डॉ राम गटानी जी ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, त्वचा वा केश निदान शिविर में डॉ अंशु चांडक ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं, नेत्र रोग जांच शिविर में डॉ प्रियंका भंसाली जी ने अपनी सेवाएं प्रदान की, निकल हुए मोतियाबिंदु के ऑपरेशन अत्यल्प शुल्क पर शिवधारा नेत्रालय में आधुनिक फेको मशीन द्वारा किए जायेंगे, फुल बॉडी चैकअप भी मशीन द्वारा किया गया, बीएमडी जांच का लाभ भि कइयों को प्राप्त हुआ एवं मधुमेह की जांच भ कईयों ने कराई. इन शिविरों के माध्यम से समाज के कई भाई बहनों को लाभ प्राप्त हुआ.

Related Articles

Back to top button