अमरावती

सजो हे बाबा रो दरबार

राजापेठ में भादवा मेला उत्सव

रामदेव बाबा महिला मंडल की भजन गंगा
अमरावती-/ दि.6  अंबानगरी में इन दिनों त्यौहारों का रंग परवान चढ़ा है. भक्ति के रंग में रंगे लोगों द्वारा बाप्पा की आराधना कर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में ’भादवा मेला उत्सव’ मनाया जा रहा है. 10 दिवसीय मेला उत्सव भादवा सुदी दूज से दशमी तक अनेक धार्मिक कार्यक्रमों के साथ उत्साह से मनाया जाता है. सोमवार को रामदेव बाबा महिला मंडल की ओर से भजन संध्या का आयोजन कर बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
भादवा मेला उत्सव अंतर्गत रामदेवबाबा संस्थान अंतर्गत रामदेवबाबा महिला मंडल ने भादवा सुदी दशम सोमवार को दोपहर 4 से 6.30 बजे तक ’भजनगंगा’ प्रस्तुत की. भगवान गणेश का आवाहन करते हुए ’म्हारा गणनायक महाराज, सजो हे बाबा रो दरबार, पधारो बेगा आंगन में…’ यह गीत प्रस्तुत किये गये. इसके अलावा ’जय-जय-जय हनुमान राम-राम, आये हैं मेरे गुरुवर अपना मुझें बनाने…’ यह भजन गाकर गुरु हनुमान की स्तृति की गई. बाबा के जन्मोत्सव निमित्त उनका श्रृंगार कर भोग, झूला, हेला जैसे विभिन्न भजन प्रस्तुत किये गये. ’ओ म्हारा राज कुंवर बेगा आ जाईजो…’ इन भजनों की सुचिता भूतडा, कांचन चांडक, माधुरी सोनी, कविता मोहता ने प्रस्तुति दी. मां अंबे को प्रसन्न करने हुए ’आई भवानी तुझ्या कृपेने तारसी भक्ताला… यह गोंधल माधुरी छावछरिया, लता मुंधडा, कविता खंडेलवाल ने पेश किया. साथ ही राधाकृष्ण की सुंदर झांकी तैयार कर रश्मि जाखोटिया तथा अर्चना कोठारी ने नृत्य प्रस्तुति दी. उपस्थित महिलाओं ने बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में केक काटकर बड़े धूमधाम से उन्हें जन्म की बधाइयां दी. जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तैयार की गईं झांकी में रामदेव बाबा के बालस्वरुप को सोहम चांडक, अजमल के रुप में अंकित चांडक, मैना के रूप में दर्शना चाडकने भूमिका निभाई. बाबा का फूलों की वर्षा से स्वागत किया गया. साथ ही बधाइयां बांटकर जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी गई. चांडक परिवार ने सभी को बधाइयां दीं.
‘मैना दे रे हुयो रे लाल, बधाई सारा भगताने…’ जैसे भजन गाकर सखियों ने नृत्य के साथ आनंद उत्सव मनाया. केक ज्योति जाजू, वीणा चांडक की ओर से वितरित किया गया. संगीतमय भजनों की प्रस्तुति पूजा मालानी, मंजू हेडा, शीतल बूब, किरण मंत्री, लता मुंधडा, कांचन चांडक, माधुरी सोनी, माधुरी छावछरिया, सुचिता भूतडा, वैशाली चांडकनेदी. मंडल की अध्यक्षा सावित्री लढ्ढा, सचिव कांचन चांडक के मार्गदर्शन में यह सफल आयोजन किया गया. महाज्योत आरती के साथ सभी भक्तों को प्रसादी का लाभ दिया गया.
कार्यक्रम में सुनीता वर्मा, प्रेरणा सादानी, अर्चना बजाज, दुर्गा हेडा, रजनी राठी, रत्ना बंग, सरिता सोनी, दीप्ती सारडा, कल्पना श्रोती, सीमा जाजू, मेघा चांडक, संतोष सारडा, संगीता टवाणी, रेखा भूतडा, मीना नावंदर, ज्योति जाजू, वीणा चांडक, सुनीता सोनी, हेमा गट्टाणी, लीला गट्टाणी, संतोष शर्मा, शोभा बागडी, साक्षी बागडी, गुंजन बागडी, पुष्पा करवा, बसंती सोनी, पुष्पा कलंत्री, रचना राठी, कीर्ति चांडक, अनार साबू, पद्मा मुंधडा, शीला डागा, सरला भुतडा, पुष्पा चांडक, शोभा बियाणी, उषा मोहता, कांता केला, पुष्पा जाखोटिया, जसोदादेवी राठी, मनोरमा सोनी, सम्पति भंसाली, दीपाली मालाणी, उज्ज्वला मालाणी, चंदा मालानी, विद्या करवा, विनीता गोयनका, विमल जाजू, दीपिका जांगीड, युतिका जांगीड, अनीता जांगीड, सुमन जांगीड, रामदेव बाबा मंदिर के अध्यक्ष किशोर गट्टाणी, गोपाल राठी, सुरेंद्र श्रोती, गोपाल चांडक, संतोष राठी, रमेश मालानी, दीपक गाढवे समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button