* गेहू, चावल, घी व तेल के दाम बढेंगे
* आम गृहिणियों का बिगडेगा बजट
अमरावती/दि.9- कई दिनों से पेट्रोल व डीजल की दरें पूरी तरह से स्थिर थी. वहीं अब पेट्रोल व डीजल की दरों में एक बार फिर इजाफा होना शुरू हो गया है. इसके तहत जहां पेट्रोल 110 रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया है, वही दूसरी ओर डीजल ने भी अब 100 रूपये प्रति लीटर के मुहाने पर पहुंच चुका है. इस समय डीजल 99 रूपये प्रती लीटर की दर पर बिक रहा है और पूरी उम्मीद है कि, दीपावली से पहले डीजल 100 रूपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर जायेगा. ऐसे में पेट्रोल व डीजल में लगातार हो रही दरवृध्दि की वजह से जहां एक ओर यात्रा करना महंगा हो गया है, वहीं दूसरी ओर जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में भी भारी-भरकम इजाफा हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इन दिनों जहां एक ओर त्यौहारों का सीझन रहने के चलते अनाज व किराणा सहित जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में पहले ही तेजी है. वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में हो रही वृध्दि ने महंगाई को और अधिक भडका दिया है. इस समय गेहू, चावल, घी व तेल सहित विभिन्न प्रकार की दालें और फल्ली दाने जैसे किराणा साहित्य महंगे हो चुके है. साथ ही ड्रायफुडस् के दाम में भी पहले ही आग लगी हुई है. वहीं अब साग-सब्जियों के दाम भी आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे है. ऐसे में ऐन दीपावली के पहले सभी गृहिणियों का बजट गडबडाने लगा है, क्योंकि पहले की तुलना में खर्च काफी अधिक बढ चुका है और यह सबकुछ पेट्रोलियम पदार्थों में
लगातार हो रही दरवृध्दि की वजह से हो रहा है. ऐसे में यदि सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल पर टैक्स को कम किया जाता है, तो पेट्रोलियम पदार्थों की दरे काफी हद तक घट सकती है. जिससे मालढुलाई पर होनेवाला खर्च घटेगा और महंगाई को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा.
* मालढुलाई हुई महंगी
डीजल की वजह से यातायात खर्च 20 प्रतिशत अधिक महंगा हो गया है. गेहू की आवक मध्यप्रदेश, गुजरात व पंजाब से होती है. वहीं चावल भी अन्य राज्यों से लाया जाता है. इसके अलावा सूरत व इंदौर से कपडा, इटारसी व बैतूल से तेल तथा नरियल, चायपत्ती व किराणा देश के विभिन्न हिस्सों से लाया जाता है. चूंकि इस समय डीजल की दरे बढ गई है. ऐसे में मालढुलाई की दरे भी बढ रही है. जिसका सीधा असर महंगाई के तौर पर सभी के सामने है और आम उपभोक्ता इस समय जबर्दस्त आर्थिक दुष्चक्र में फंसा हुआ है.
इस समय तक खाद्यतेल, गेहू, चावल, घी, फल्लीदाने, चायपत्ती, दाल, शक्कर, किराणा, ड्रायफु्रट, गैस सिलेंडर, प्याज, सम्हार, टमाटर, कुम्हडा, बैगन, बरबटी व ढेमसे जैसी तमाम जीवनावश्यक वस्तुओं के दाम अच्छे-खासे बढ चुके है. वहीं यदि पेट्रोलियम पदार्थों में दरवृध्दि का दौर ऐसे ही चलता रहा, तो इन जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में और अधिक इजाफा होने की पूरी संभावना है.