अमरावतीमुख्य समाचार

सकल धनगर समाज ने शुरु किया अनशन

2अक्तूबर तक चलेगा आंदोलन

* आरक्षण की मांग मुखर
अमरावती/दि.26– धनगर समाज को आरक्षण दिलाने चोंडी में शुरु हुए आमरण उपोषण को समर्थन करने आज 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक जिलाधिकारी कार्यालय पर श्रृंखला अनशन शुरु किया गया. जिसमें
दिलीप एडतकर, एड. अचल कोल्हे, धनशाम बोबडे, डॉ.सुधाकरराव कालमेघ, प्रा. अरुण बांबल, मुंकूदराव पुनसे, अशोक इसल, सुनील वाघ, अक्षय एडतकर, ज्ञानेश्वर ढोमणे, मेघा बोबडे, विजेंद्र शिरपुरकर, छबु मातकर, वामनराव सरोदे, बालासाहब कोराटे, सदाशिव गाडेकर, प्रवीण बोबडे, सुधीर बोबडे, गजानन गाडवे, पप्पू बोबडे, प्रवीण टेकाले, नंदा चाफले, अवकाश बोरसे, अमर घटासे, बापूराव तालन, अशोक पातुरडे, विनिता गादे, नंदा चाफले, प्रवीण बोबडे, आर. घुरडे, डी. घुरडे, सुधीर बोबडे, मनीष इसल, कैशाल निंघोट, डॉ. पातुर्डे, रामराव घोडस्कर, जानराव घटारे, दिनेश बांबल, डॉ. बाबूराव नवले, मनोहर पुनसे, रामकृष्ण गावनर आदि अनेकानेक कार्यकर्ता सहभागी हैं.
शिदें सरकार पर आरोप लगाया कि बार-बार योजनाओं की घोषणा कर उनका क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा. समाज को गुमराह करने का प्रयत्न सरकार कर रही है. इसलिए केंद्र की भाजपा और राज्य की महायुति सरकार के खिलाफ आज से सभी तहसीलों और जिलों में धनगर समाज आंदोलन छेड चुका है. धनगर समाज ने आरोप लगाया कि भाजपा के सत्तारुढ होने के बाद आज तक किसी भी केबिनेट मिटिंग में धनगर आरक्षण का विषय नहीं लिया गया. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण अमल में लाने अन्यथा समाज सडक पर उतरकर भाजपा के खिलाफ एल्गार करेगा, ऐसा निवेदन सीएम के नाम जिलाधिकारी के जरिए भेजा गया.

Related Articles

Back to top button