* मुनि कामकुमार नंदीजी की हत्या का विरोध
अमरावती/दि.17-कर्नाटक के चिक्कोडी ग्राम में आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार 20 जुलाई को शहर में राजकमल चौक से जिलाधीश कार्यालय तक विशाल निषेध मोर्चा निकालने की घोषणा सकल जैन समाज ने की है. समाज ने उस दिन अपने प्रतिष्ठान दोपहर 4 बजे तक बंद रखकर मोर्चे में सहभागी होने का आवाहन जैन धर्मावलंबियों से किया है. यह मोर्चा सुबह 10 बजे राजकमल चौक से प्रारंभ होगा. जिलाधीश कार्यालय जाएगा. वहां जिलाधीश को निवेदन सौंपा जाएगा.
सकल जैन समाज अमरावती का कहना है कि आचार्य कामकुमार नंदीजी महाराज की निर्मम हत्या कर दी गई. उनके शरीर को 9 हिस्सों में काटकर फेंक दिया. फिर भी राज्य सरकार अब तक मौन है. देश का मीडिया भी चुप है. इसी प्रकार जैन धर्म पर, मंदिरों पर, मुनिराज पर आघात किया जा रहा है. जिसके निषेधार्थ सकल जैन समाज ने यह मोर्चा रखा है. मोर्चे में सफेद वस्त्र परिधान कर सहभागी होने का आवाहन भी किया गया है. एक दिन धर्म और साधुओं की रक्षार्थ देने का आवाहन किया है.