नांदगांव तहसील कार्यालय पर सकल जैन समाज का मोर्चा
झारखंड के सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का निषेध
नांदगांव खंडेश्वर/ दि.22 – झारखंड राज्य के जैन समाज के पवित्र स्थल सम्मेद शिखर को सरकार व्दारा पर्यटन स्थल के रुप में घोषित करने के बाद सकल जैन समाज की तरफ से झारखंड सरकार के इस निर्णय का कडा विरोध किया जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों में इस निर्णय के विरोध में बुधवार को सकल जैन समाज की तरफ से मुक मोर्चा निकालकर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे गए. इसी कडी में नांदगांव खंडेश्वर के जैन समाज बंधुओं व्दारा झारखंड सरकार के विरोध में मोर्चा निकालकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया.
झारखंड सरकार व्दारा सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के निर्णय के कारण जेैन समाज के इस पवित्र स्थल की पवित्रता नष्ट हो सकती हेै. इसके कारण समस्त जैन समाज बंधुओं में तीव्र रोष व्याप्त है. झारखंड सरकार व्दारा सम्मेद शिखर को घोषित किये पर्यटन स्थल को रद्द करने की मांग को लेकर नांदगांव खंडेश्वर तहसील के सकल जैन समाज व्दारा बुधवार को नांदगांव के चौराहे से तहसील कार्यालय तक मोर्चा निकाला गया. इस दौरान जैन बंधुओं ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. जेैन मंदिर से इस मोर्चे की शुुरुआत हुई. मोर्चे के दौरान झारखंड सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई और सरकार के इस निर्णय का निषेध किया गया. झारखंड सरकार व्दारा यह निर्णय तत्काल वापस लेने की मांग नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन के जरिये राज्य व केंद्र शासन से की गई है.