अमरावती

सकल जैन समाज ने किया मेरिट विद्यार्थियों का सत्कार

पढो-लिखो और खूब आगे बढो-सुरेश जैन

* पीठ पर शाबाशी की थाप आवश्यक-पेंढारी
अमरावती/दि.26- जैन समाज के छात्र अपनी काबलियत के दम पर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. हर साल कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में मेधावी विद्यार्थियों में जैन समाज के छात्रों का समावेश होता है. ऐसे छात्रों का सम्मान कर उन्हेें भविष्य में अधिक सफलतापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करने तथा सत्कार समारोह के माध्यम से अन्य को प्रेरित करने का प्रयास करने का प्रतिपादन अध्यक्ष सुरेश जैन ने किया.
स्थानीय अंबापेठ स्थित गुजराती जैन स्थानक संघ में रविवार को सकल जैन समाज की ओर से मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश कोठारी, सचिव अभिनंदन पेंढारी, संजय जैन, सुरेश साबद्रा, उल्लास क्षीरसागर, योगेश विटालकर, विनोद जांगडा, मुकेश जैन, धर्मेंद्र मुणोत, भरत भायानी, अनंत रायबागकार, अनिल सुराना, किशोर शाह, छबीलभाई लाठिया आदि प्रमुखता से उपस्थित थे.
कार्यक्रम की प्रस्तावना सचिव अभिनंदन पेंढारी ने रखते हुए इस कार्यक्रम में जैनम कामाणी, पूर्व भंसाली, श्रेया समदरिया, शाश्वत फुकटे, शौर्य फुकटे, राज शाह, अर्थव भोकारे, विदिता गुगलिया, वाणी कासलीवाल, समन्यक गोलेच्छा, धनश्री देवडा, लाखेश सामरा, यश लाठिया, पार्थ देसाई, रिया जैन, पूर्व सिंघवी, निधि संकलेचा, करण अजमेरा, अंजनगांव की क्षितिजा जैन, नकुल इंदाने, संग्निधी रायबागकर, संभव ज्ञातेड, आयुती पेंढारी, फाल्गुनी गुलालकरी, गुंजन भागवत, अर्पण कलमकर, मिहिर जैन, आदि जैन, तन्वी शहा, हितिका कोठारी, ऋषभ देसाई, नितिन बरडिया, नील गांधी, चारुत मुणोत, चारुष विटालकर, रिया जैन, गरिमा मुणोत, केवरी बाकण, समन्यक टोपरे, काल्पक खाबिया, सक्षम फुकटे समेत अन्य छात्रों का सत्कार किया गया. इस अवसर पर महेंद्र गांधी, रमेश गोलेच्छा, भीकमचंद सिंघवी, नवीनभाई कामाणी, आशीष कोठारी समेत बडी संख्या में समाजबंधु अभिभावक उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button