अमरावतीमहाराष्ट्र

सकल मातंग समाज अनुसूचित जाति उपवर्गीकरण जनजाति अभियान कल से

पत्रकार परिषद में देवीलाल औचार ने दी जानकारी

अमरावती/दि.28– राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति के अ, ब, क, ड का उप विभाजन करने के लिए बदर समिति गठित की गई है. यह समिति अनुसूचित जाति के लोगों का शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक अभ्यास कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करने वाली है. अनुसूचित जाति उपविभाजन की लडाई लगातार जारी है. इसके लिए अनेकों ने योगदान दिया है. मातंग समाज के बच्चों के भविष्य के लिए सकल मातंग समाज अनुसूचित जाति उपवर्गीकरण जनजाति अभियान की शुरुआत शनिवार 29 मार्च को अमरावती के जोशी हॉल से की जा रही है. ऐसी जानकारी आज पत्रकार परिषद में देवीलाल औचार, नामदेव झोंबाडे, डॉ. रुपेश खडसे, रवि वानखडे, अनिल सोनटक्के, वैभव इंगोले आदि ने दी.
पत्रकार परिषद में आगे बताया गया कि, साहित्यरत्न डॉ. अन्नाभाऊ साठे की जयंती पर 1 अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति के ए.बी.के.यू. ऐसे उप-वर्गीकरण के लिए राज्य सरकार को दिए गए निर्देशानुसार महाराष्ट्र सरकार ने बदर समिति की स्थापना की. बदर समिति अनुसूचित जाति के लोगों का शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक अध्ययन करेगी और सरकार को एक रिपोर्ट सौंपेगी. इस अनुसूचित जाति का अ, ब, क, ड ऐसा उपवर्गीकरण पर कानूनी अमल होने के लिए संपूर्ण मातंग समाज संगठित होकर शासन को मातंग समाज की ताकत बताने के लिए सकल मातंग समाज समिति स्थापित की गई है. सकल मातंग समाज अमरावती जिले के सभी दलों का काम करने वाले मातंग समाज के वरिष्ठ व युवा कार्यकर्ता, विविध संगठना में कार्य करने वाले प्रमुख कार्यकर्ता और समाज के वरिष्ठ कर्मचारी व अधिकारी, पार्टी प्रमुख व संगठना प्रमुख सभी लोग मातंग समाज के बच्चों के भविष्य के लिए मातंग समाज अनुसूचित जाति उपवर्गीकरण जनजागृति अभियान की शुरुआत शनिवार 29 मार्च को कर रहे है. श्याम चौक स्थित जोशी हाल से सुबह 10 बजे इस अभियान की शुरुआत की जाने वाली है. ऐसी जानकारी सकल मातंग समाज समन्वय समिति के देवीलाल औचार, नामदेव झोंबाडे, डॉ. रुपेश खडसे, रवि वानखडे, अनिल सोनटक्के, वैभव इंगोले, गणेदास गायकवाड, विजय गायकवाड, बंडू जोंधले, पंकज जाधव, गौरव गवली ने दी.

Back to top button