अमरावती

साकार एसो. ने मनाई शिवजयंती

अमरावती/ दि.24 – स्थानीय गाडगे नगर स्थित साकार मल्टीपर्पज एसोसिएशन के कार्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. छत्रपति शिवाजी महाराजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर मानवंदना की गई. इस समय साकार मल्टीपर्पज एसोसिएशन की अध्यक्ष ज्योती बोकडे, सचिव श्रद्धा अमृतकर, हसीना शहा, माधवी काले, नयन बोकडे, श्रीकांत धमाले, प्रवीण अमृतकर आदि अन्य उपस्थित थे.

Back to top button