अमरावती

संत गजानन महाराज का गुणगान कर सखियों ने किया सामूहिक पारायण

माहेश्वरी महिला मंडल का आयोजन, प्रभा झंवर व पंचायत सदस्यों की उपस्थिति

अमरावती /दि. १४- अनंत कोटी ब्रह्मांड नायक राजाधिराज योगीराज परब्रम्ह सच्चिदानंद सद्गुरु गजानन महाराज के १४५ वें प्रकट दिनानिमित्त माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सामूहिक पारायण का आयोजन किया गया. ‘गण गणात बोते, बाबा माझ्या मनात होते…’ इस प्रकार मनोभावना के साथ बाबा का गुणगान करते हुए सखियों ने सामूहिक पारायण कर गजानन महाराज का आशीर्वाद लिया. स्थानीय धनराज लेन स्थित माहेश्वरी भवन परिसर के राधाकृष्ण मंदिर में सोमवार को माहेश्वरी पंचायत अंतर्गत माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से सामूहिक पारायण का आयोजन किया गया. सुबह ७ बजे पूजा-अर्चना के साथ पंडित संजय के हाथों भगवान का अभिषेक किया गया. पश्चात पारायण गायिका चंदा खेडकर ने अपनी सुमधुर वाणी में गजानन महाराज का पारायण प्रारंभ किया. इस अवसर पर सुश्री मंगलाश्री की भी विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम में विशेष रूप से माहेश्वरी महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा प्रभा झंवर की विशेष रूप से उपस्थिति रही. उनके हाथों गजानन महाराज का विधिविधान से पूजन किया गया. इस अवसर पर माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री के साथ सचिव नंदकिशोर राठी, उपाध्यक्ष सुरेश साबू, संजय राठी, नीता सारडा, विजयप्रकाश चांडक, राधेश्याम भूतडा, डॉ. नंदकिशोर भूतडा, अशोक जाजू, घनश्याम नावंदर, प्रकाश पनपालिया, मधुसुदन करवा, दामोदर बजाज, विनोद जाजू, बिहारीलाल बुब, विठ्ठल बागड़ी ने उपस्थिति दर्ज करने के साथ इस कार्यक्रम के लिए विशेष सहयोग दिया.सामूहिक पारायण कार्यक्रम में जिलाध्यक्षा रेणु केला, विदर्भ कोषाध्यक्ष सरिता सोनी, शशि मुंधडा, किरण मुंधडा, कविता मोहता, शांता बागडी, विशाखा चांडक, हर्षा कलंत्री, सोनाली राठी, मीनाक्षी राठी, संगीता टवाणी, ज्योति लढ्ढा, संध्या केला, चमक अटल, माधुरी छावछरिया, शीतल सोमानी, रत्ना बंग, पूर्वाध्यक्षा सुनीता राठी, संगीता लढ्ढा, कंचन खंडेलवाल, नलिनी बजाज, लक्ष्मी जाजू, हर्षा राठी, संतोष करवा, सुषमा करवा, विद्या मनीष करवा के अन्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे.माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा, सचिव पूजा तापडिया, कोषाध्यक्ष कृष्णा राठी, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजया राठी, रेखा हेडा, शीतल गांधी, माधवी करवा, साधना राठी, सरला कलंत्री, गायत्री आदि उपस्थित रहे.
इस प्रकार के आयोजन से सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण
माहेश्वरी पंचायत के अध्यक्ष प्रा. जगदीश कलंत्री ने कार्यक्रम पश्चात अपने मनोगत में कहा कि, राधाकृष्ण मंदिर में पहली बार माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा गजानन महाराज का प्रकट दिन उत्सव मनाया है. इस प्रकार के आयोजन से मंदिर का वातावरण अत्यंत रमणीय तथा सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है. माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा ने यह जो परंपरा स्थापित की है. उसे आगे भी जारी रखा जाये, इसके लिए माहेश्वरी पंचायत हमेशा सहयोग देगा. इस शुभकामना के साथ उन्होंने माहेश्वरी महिला मंडल की अध्यक्षा रानी करवा तथा उनकी टीम का अभिनंदन किया.

Related Articles

Back to top button