अमरावती/दि.10- सक्करसाथ शनि मंदिर के पास बाल एकता गणेश उत्सव मंडल ने टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट दल का वह सुनहरा पल गणेशोत्सव में साकार किया है. बाल भक्तों ने अपनी कल्पनाशीलता से साकार दृश्य में मशहूर क्रिकेटर्स के कट आउट के साथ हाथ में ट्रॉफी लिये अत्यंत आकर्षक गणेश मूर्ति दर्शायी गई है. जो भी यह दिखावा देख रहा है, वह आकर्षित हो रहा है. दृश्य में क्रिकेट स्टेडियम को दर्शाया गया है. आसपास हजारों दर्शक भारत के विश्वविजेता बनने के साक्षीदार रहते हुए कप्तान रोहित शर्मा, जसप्रित बुमराह, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या आदि के कट आउट से झांकी और प्रभावी हो गई है. सभी देखने वाले इसकी प्रशंसा कर रहे हैं. बाल एकता मंडल के लखन कश्यप, रोहित कश्यप, पंकज प्रयाल, शंकर प्रयाल, शुभम प्रयाल, राहुल कश्यप, प्रियेश कश्यप, रोहन प्रयाल, अनूप प्रयाल, जयेश प्रयाल, राम प्रयाल, नमन प्रयाल, बालाजी प्रयाल आदि गणेशोत्सव को सफल बनाने जुटे हैं. रोहित कश्यप ने बताया कि, शनिवार को स्थापना शोभायात्रा के समय भी हाथ में विश्वकप की प्रतिकृति लिये बाल गणेश जी सभी के आकर्षण का केंद्र बने थे. हजारों लोगों ने गणेशजी की इस मनमोहक प्रतिमा को अपने मोबाइल के कैमरे में लिया. अभी तक हजारों लोग यह छवि आपस मेें शेयर कर चुके हैं.