साक्षी को उसके प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट
विवाह से एक दिन पहले कुएं में धकेलकर की थी हत्या
* शिरजगांव की घटना का हुआ पर्दाफाश
* 6 जुलाई को थी साक्षी की शादी, 5 जुलाई को साक्षी हुई थी लापता
* 12 जुलाई को साक्षी का शव कुएं से हुआ था बरामद
अमरावती/दि.18– समीपस्थ शिरजगांव में विगत 12 जुलाई को साक्षी नेवारे नामक 19 वर्षीय युवती का शव कुएं से बरामद हुआ था. इस युवती की 6 जुलाई को शादी होनेवाली थी और शादी से ठीक एक दिन पहले 5 जुलाई को यह युवती अकस्मात लापता हो गई थी. पश्चात सीधे उसका शव मिला. पुलिस द्वारा पहले इसे आत्महत्या का मामला माना गया. लेकिन मृतका के पिता ने आरोप लगाया था कि, उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि किसी ने उनकी बेटी को मौत के घाट उतारकर कुएं में फेंक दिया. वही मामले की जांच-पडताल के बाद अब पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत को सही पाया है. क्योंकि जांच में पता चला है कि, साक्षी का गांव में ही रहनेवाले एक युवक के साथ प्रेमसंबंध चल रहा था और साक्षी का विवाह किसी अन्य युवक के साथ तय हुआ था. इस बात से चिढकर साक्षी के प्रेमी ने उसे 5 जुलाई को मिलने के लिए बुलाया और उसे कुएं में धकेल दिया. जिससे साक्षी की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक 6 जुलाई को साक्षी का विवाह होना था और उसके घर में बडा ही हंसी-खुशीवाला माहौल था, लेकिन 5 जुलाई को तडके करीब 4-5 बजे के आसपास साक्षी अपने घर से बाहर निकली. इस समय वह अपने साथ अपना मोबाईल भी लेकर नहीं गई थी और जब वह घर नहीं लौटी और सुबह घर में किसी को दिखाई भी नहीं दी, तो घर के सदस्यों द्वारा उसकी खोजबीन करनी शुरू की गई, लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला. विवाह से ठीक एक दिन पहले लडकी के गायब हो जाने की वजह से नेवारे परिवार चिंतातूर हो गया और तुरंत ही शिरजगांव पुलिस ने साक्षी की गुमशूदगी को लेर शिकायत दर्ज करायी थी और साक्षी के कथित प्रेमी महेश खाजोने सहित अक्षय सोनोने को लेकर संदेह जताया गया, लेकिन अगले सात दिनों तक साक्षी का कही कोई अता-पता नहीं चला. वहीं 12 जुलाई को शिरजगांव के गोवारीपुरा परिसर में नारायण पोटे नामक व्यक्ति के खेत में स्थित कुएं से एक शव बरामद हुआ, जो जांच के बाद साक्षी नेवारे का शव रहने की बात सामने आयी. पश्चात पुलिस ने जांच के दौरान पता किया कि, महेश खाजोने ने ही साक्षी को घर से बाहर बुलाया था और उन दोनों के बीच किसी बात को लेकर जमकर झगडा हुआ. पश्चात गुस्से में आकर महेश ने साक्षी को कुएं में धकेल दिया. इस काम में अक्षय ने भी उसकी मदद की. शिरजगांव पुलिस ने दोनोें आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.