ऐन त्यौहारोें में लटका रापनि कर्मियों का वेतन
अमरावती/दि.२६ – जिले सहित राज्य में एसटी कर्मचारियों का विगत दो माह से वेतन नहीं हुआ है. जिसके चलते उन्हें जबर्दस्त आर्थिक संकटों का सामना करना पड रहा है. ऐन पर्व व त्यौहारों के वक्त यह नौबत आने के चलते रापनि कर्मचारियों ने अपना वेतन व सानुग्रह अनुदान समय पर देने की मांग उठायी है.
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत मार्च माह से रापनि बसों का परिचालन रोक दिया गया था. पश्चात सीमित क्षमता के साथ बसें चलानी शुरू की गई और अब इन दिनों बसों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जा रहा है. साथ ही बसों की फेरियां भी बढायी गयी है. लेकिन जब बसें पूरी तरह से बंद थी तब बस चालकों व वाहकों को महिने में केवल आठ दिन काम और बाकी दिन अवैतनिक अवकाश दिया जा रहा था. जिनकी छुट्टियां बची हुई थी, उसे भी काट लिया गया. ऐसे में इतने कम वेतन में घर कैसे चलाये, यह चिंता रापनि कर्मचारियों के समक्ष है और इसमें भी उन्हें विगत दो माह से वेतन और अन्य आर्थिक लाभ अदा नहीं किये गये है. जिसकी वजह से उनकी तकलीफें और दिक्कतें लगातार बढ रहे है.