अमरावती/ दि.24 – सुरक्षा रक्षकों की कई मांग प्रलंबित है. बीते 2 वर्ष में तीन बार वेतन बढना था. मगर अब तक किसी प्रकार का लाभ नहीं हुआ. इस तरह आठ सूत्रिय मांगों को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष के प्रहार सुरक्षा रक्षक संगठना ने कामगार आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होेंने कहा है कि, जिला सुरक्षा रक्षक मंडल की 2014 से स्थापना की गई. तब से कई मांगे प्रलंबित है. ज्ञापन में माध्यम से कई बार मांगे की गई, 9 वर्ष बीत गए कामगार आयुक्त ने मंडल की 2019 में एक ही बार वेतन वृध्दि की है. जबकि 9 वर्ष में तीन बार वेतन वृध्दि होना था, इस तरह की आठ सूत्रिय मांग को लेकर ज्ञापन सौंपते समय कामगार जिलाध्यक्ष गौरव ठाकरे, उपाध्यक्ष सिध्दार्थ गवई, संगठना अध्यक्ष संजय कदम, अजय वाकोडे समेत अन्य उपस्थित थे.