अमरावतीमुख्य समाचार

युवती से 3 वर्ष कला शिक्षक का काम कराने के बाद नहीं दिया वेतन

नौकरी दिलाने के नाम पर लिया था 2 लाख रुपए का चेक

* किसन इंगोले के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज
अमरावती/ दि.3- अखबार में कला शिक्षक की नौकरी देने का विज्ञापन प्रकाशित करवाने के बाद युवती के पिता से नौकरी दिलाने के लिए 2 लाख रुपयों का चेक वसूला. इसके बाद युवती को एक विद्यालय में नौकरी देकर तीन वर्ष तक काम करवाया. परंतु अब तक वेतन न देते हुए धोखाधडी की गई. पिता उत्तमराव बोरकर की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने किसन इंगोले नामक आरोपी के खिलाफ धोखाधडी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की हेै.
किसन गोपाल इंगोले संबोधि कॉलोनी रहाटगांव यह दफा 420 के तहत अपराध दर्ज किये गए धोखेबाज आरोपी का नाम है. उत्तमराव श्यामरावजी बोरकर (70, प्रशांत नगर) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने एक अखबार में श्री हटेश्वर पिछडा वर्गी संस्था में कला शिक्षक पद का विज्ञापन देखा. उन्होंने उनकी बेटी का फार्म भरा. संस्था के अध्यक्ष किसन इंगोले ने उत्तमराव की बेटी का कला शिक्षक पद पर नौकरी देने का प्रलोभन दिया. शिकायतकर्ता उत्तमराव से 2 लाख रुपयों का चेक देकर उनके बेटी के नाम संस्था में चुने जाने का आदेश देकर 100 रुपए के स्टैम्प पेपर पर संस्था के ओम शांति विद्यालय निर्माण के लिए उधार रुपए लेने के बारे में लिखवा लिया. इसके बाद शिकायतकर्ता उत्तमराव बोरकर की बेटी ने तीन वर्ष संस्था में नौकरी की, मगर उसे अब तक वेतन नहीं दिया गया. शिकायतकर्ता की बेटी के साथ किसन इंगोले ने धोखाधडी की. लिखित शिकायत के बाद तहकीकात करने के पश्चात किसन इंगोले के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Back to top button