अमरावती

हडताल अवधि के ७१ दिन का वेतन दिया जाए

विधायक श्रीकांत देशपांडे ने उच्च व तकनिकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत से की चर्चा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – विद्यापीठ व महाविद्यालयीन कर्मचारियों की समस्या का निराकरण करने के संदर्भ में अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे के सहयोग से राज्य के उच्च व तकनिकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत के अध्यक्षता में मुंबई मंत्रालय ने शिक्षक विधायक, अधिकारी व शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों के बिच बैठक हुई.  इस बैठक में राज्य के सैकडों नेटसेट धारक बेरोजगारों के लिए वरिष्ठ महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भरती प्रक्रिया शुरु करने नेटसेट धारक प्राध्यापकों के प्रभावित वेतन का निपटारा करने वरिष्ठ महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मियों की ओर से किये गये ७१ दिनों की हडताल का वेतन भी तत्काल दिया जाए अकृषक विद्यापीठ के शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सातवा वेतन आयोग लागू किया जाए.
यशवंतराव चव्हान मुक्त विद्यापीठ को सातवा वेतन आयोग लागू करने केवल मंजूरी देने, राज्य के कायम बगैर अनुदानित तत्व के वरिष्ठ महाविद्यालय का कायम शब्द हटाने अमरावती विद्यापीठ में चल रहे मनमाना कामकाज पर रोक लगाने की मांग की गई. इस बैठक में अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक प्रा. श्रीकांत देशपांडे, विधायक बालाराम पाटील, विधायक दत्तत्रय सावंत, विधायक सतिश चव्हान, विधायक मनीषा कायंदे, शिक्षक सेना के ज.मो. अभ्यंकर, विधायक विक्रम काले, विधायक सुधिर तांबे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button