अमरावती

दो दिन में एक लाख से अधिक भाविक पहुंचे सालबर्डी

छोटा महादेव के दर्शन हेतु जमकर लगा रहा तांता

अमरावती/दि.21 – महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त प्रतिवर्ष ही महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित श्री क्षेत्र सालबर्डी में शिव भक्तों की अच्छी खासी भीड उमडती है. इसी श्रृंखला के तहत इस वर्ष 18 फरवरी से शुुरु हुई यात्रा के दौरान 2 दिनों में 1 लाख से अधिक भाविक श्रद्धालूओं ने सालबर्डी पहुंचकर पवित्र गुफा स्थित छोटे महादेव के दर्शन किए.
बता दें कि, महाशिवरात्रि पर्व पर सालबर्डी में 8 दिवसीय यात्रा का आयोजन किया जाता है. सातपुडा पर्वत की गोद में बसे सालबर्डी के चारो ओर हरा भरा वन क्षेत्र है. साथ ही यहां से कलकल करती नदी भी बहती है. ऐसे में देव दर्शन के साथ-साथ पर्यटन का आनंद उठाने हेतु महाशिवरात्रि पर सालबर्डी में श्रद्धालूओं की अच्छी खासी भीड उमडती है. यहां छोटा महादेव की गुफा मार्ग पर पहली सीडी के पास स्थित शिवलिंग की पिंड तथा गणपति व दुर्गामाता की मूर्तियों की पूजा अर्चना करने के बाद सभी भाविक श्रद्धालूओं गुफा मार्ग पर स्थित नागबाबा मंदिर, मुक्ताई मंदिर, देवकाबाई मंदिर, चक्रधर स्वामी मंदिर, ससारक्षण मंदिर, पांडव कचेरी व प्राचीन शिव गुफा का दर्शन करते है. सतपुडा पर्वत श्रृंखला में मध्य प्रदेश की सीमा में रहने वाली प्राचीन शिव गुफा में स्थित शिवलिंग पर पूरे साल भर प्राकृतिक रुप से जलाभिषेक होता रहता है. इसे मौजूदा वैज्ञानिक युग में प्रकृति का चमत्कार कहा जा सकता है. यहां पर प्रत्येक भाविक श्रद्धालूओं अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का सुचारु रुप से दर्शन कर सके. इस हेतु महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश प्रशासन द्बारा संयुक्त रुप से काफी इंतजाम किए गए है. जिसके तहत देवस्थान परिसर में एम्बुलेंस व अग्निशमन वाहन जैसी आपातकालीन व्यवस्था भी तैयार रखी गई है. साथ ही दुरदराज के क्षेत्रों से आने वाले भाविक श्रद्धालूओं के आने-जाने की व्यवस्था हेतु सालबर्डी में रापनि द्बारा अस्थायी बस स्थानक भी बनाया गया है.
माडू नदी के पुल पर सुरक्षा दीवार
सालबर्डी यात्रा के दौरान उमडने वाली भीड को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव, मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी नीलेश पांडे व थानेदार श्रीराम लांबाडे ने पूरे परिसर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए है. साथ ही माडू नदी के पुल पर सुरक्षा के लिहाज से लकडी के बैरिकेट लगाए गए है. वहीं मध्य प्रदेश प्रशासन द्बारा हाथीडोह क्षत्र में सुरक्षा के लिए तार की बाढ लगाई गई है.
रापनि के वाहको व चालको ने बाँटी साबूदाना खिचडी
रापनि बसों के जरिए बाहरगांव से आने वाले श्रद्धालूओं हेतु महाशिवरात्रि पर्व के निमित्त मोर्शी की आगार प्रमुख आशा वासनिक, बस स्थानक प्रमुख नीलेश मोकलकर सहित किरण देशमुख एवं रापनि कर्मचारियों द्बारा साबूदाने की खिचडी एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है.

Related Articles

Back to top button