अमरावती

एपीएमसी प्रांगण में चोरी के मवेशी की बिक्री

गाय समेत राजुरा का आरोपी गिरफ्तार

चांदूर बाजार/ दि.14 – तहसील समेत जिले में मवेशी चोरी और बेरहमी से वाहनों में ठुसकर तस्करी किये जाने के मामले काफी सामने आ रहे है. मवेशी ग्रामीण क्षेत्रों से चुराने के बाद जिले के विभिन्न बाजार समिति के बैल बाजार में बेचे जाते है. चांदूर बाजार समिति में भी चोरी के मवेशी बेचने वाला गिरोह सक्रीय है. यहां के बैल बाजार में चोरी के मवेशी बेचने लाये जाने का मामला उजागर हुआ है. वरुड तहसील से चोर कर लायी गाय शिकायतकर्ता ने पहचान ली. इसके बाद चांदूर बाजार पुलिस ने चोरी की गई गाय समेत राजुरा बाजार के आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध दर्ज किया है.
खेत के गोठे में बांधकर रखी गाय चुरा लेने की घटना वरुड तहसील के वाठोडा में घटी थी. इस मामले में वरुड पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया था, परंतु शिकायतकर्ता गाय की खोज करते हुए चांदूर बाजार के बैल बाजार में पहुंचे. वहां उन्हें उनकी गाय बेचते हुए एक व्यक्ति दिखाई दिया. उसे पुलिस के हवाले किया. वाठोडा निवासी विनोद कृष्णराव मांगलकर इनके खेत की झोपडी में मवेशी बांधते थे. चारा-पानी करने के बाद वापस घर लौटते थे. हमेशा की तरह उन्होंने झोपडी में 10 वर्ष की सफेद गाय बांधी थी. बाद में जब उन्हें गाय दिखाई नहीं दी. दूसरे दिन चांदूर बाजार में पहुंचे तब उन्हें आरोपी दिपेश शंकरराव गुल्हाने (32, राजुरा बाजार) यह व्यक्ति की पिकअप गाडी क्रमांक एमएच 40/बीएल- 8390 में गाय दिखाई दी. तब विनोद ने चांदूर बाजार पुलिस में इसकी जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गाय समेत गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button