अमरावती प्रतिनिधि/दि. १६ – शहर के विलास नगर में चलायी जा रही खंडेलवाल वाईन शॉप में नकली व मिलावटी शराब की बिक्री की जा रही है. इस मामले की जांच कर शॉप का लाइसेंस रद्द करने की मांग को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के सुमित कलाने ने आबकारी विभाग के अधीक्षक को निवेदन सौंपा.
निवेदन में बताया गया कि विलास नगर में खंडेलवाल वाईन शॉप चलायी जा रही है. यहां पर मिलावटी व नकली शराब की बिक्री हो रही है. इस शराब को पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. इसलिए यहां पर बेचे जाने वाली शराब की जांच पड़ताल आबकारी विभाग की ओर से की जाये. यदि यहां पर नकली व मिलावटी शराब पायी जाती है तो कार्रवाई की जाये व संबंधित वाइन शॉप का लाइसेंस रद्द किया जाये, अन्यथा विलासनगर वासियों ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.