अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव के दौरान शहर में अवैध शराब की बिक्री जोरो पर

जगह-जगह अड्डे, पुलिस के चार ठिकानों पर छापे

* हजारो रुपए की अवैध शराब जब्त
अमरावती/दि.13– अमरावती शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव के दौरान जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री जोरशोर से चल रही है. गुरुवार को पुलिस द्वारा अलग-अलग चार ठिकानों पर मारे गए छापे में हजारो रुपए की अवैध शराब जब्त की गई. शहर के परिहारपुरा, वडाली, रहाटगांव, रिंग रोड परिसर और शिराला में पुलिस ने छापा मारकर कार्रवाई की. जिससे अवैध शराब व्यवसायियों में खलबली मच गई है.

नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र के रहाटगांव रिंग रोड परिसर में सुदर्शन खडसे (32) नामक युवक देशी शराब की वैध बिक्री करते हुए दिखाई दिया. फ्रेजरपुरा पुलिस ने वडाली के परिहारपुरा निवासी गजानन बेनिवाल (32) के घर से 6 हजार रुपए मूल्य की 30 लीटर गावठी शराब जब्त कर ली. इसी तरह वलगांव थाना क्षेत्र के शिराला ग्राम में हरिश वर्मा (33) और रोहित बांबल (28) को अलग-अलग ठिकानो पर अवैध शराब की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड लिया. लोकसभा चुनाव जारी रहते पुलिस चुनावी कार्यो में व्यस्त रहने के कारण अवैध शराब व्यवसायी जोरशोर से अवैध शराब की बिक्री करने लगे है. इस कारण पुलिस ने अब इन सभी अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ छापामार अभियान शुरु किया है.

* दो वरली अड्डो पर छापे
वलगांव थाना क्षेत्र के बालाजी मंदिर परिसर और आष्टी व वलगांव बस स्टैंड के पास चलनेवाले वरली मटके के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर श्याम कांबले और गणेश मालवे को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस के छापा मारते ही बंडू माने नामक आरोपी वहां से फरार होने में सफल हो गया.

Related Articles

Back to top button