फर्जी लोगो लगाकर ऑईल कैन बिक्री का पर्दाफाश
कैस्ट्रॉल एक्टीव कंपनी का इस्तेमाल किया लोगो
* भारत ट्रेडिंग हब पर छापा
* 35 ऑईल के डिब्बे जब्त
अमरावती/दि.9– कैस्ट्रॉल एक्टीव कंपनी का लोगो का इस्तेमाल कर ऑईल कैन की बिक्री करनेवाले राजापेठ के भारत ट्रेडिंग हब पर पुलिस और कंपनी के अधिकारियों ने छापा मारकर ऑईल 35 कैन जब्त की है. इस प्रकरण में पुलिस ने इंदौर निवासी गौरव श्रीवास्तव की शिकायत पर दुकान संचालक रोहीत दिलीपराव वरयानी (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई 4 जुलाई को की गई.
इंदौर निवासी गौरव श्रीवास्तव को लैनसर्स नेटवर्क कंपनी की तरफ से जानकारी मिली थी कि, राजापेठ थाना क्षेत्र के गोपाल टॉकीज के पास भारत ट्रेडिंग हब नामक दुकान में नेवट एक्टीव कंपनी के ऑईल की कैन पर कैस्ट्रॉल एक्टीव कंपनी का लोगो लगाकर बिक्री की जा रही है. इस जानकारी के आधार पर गौरव श्रीवास्तव ने शहर अपराध शाखा से संपर्क किया. उनसे मुलाकात कर सहायक निरीक्षक सत्यवान भुयारकर, सहायक उपनिरीक्षक रविंद्र काले, कंपनी के कर्मचारी के दल ने भारत ट्रेडिंग हब पर छापा मारा. वहां की गई जांच में फर्जी लोगो ऑईल की 35 कैन बरामद हुई. पुलिस ने घटनास्थल से सभी कैन जब्त कर ली है. गौरव श्रीवास्तव की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रोहीत वरयानी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.