अमरावतीमुख्य समाचार

वर्ष भर में 6 हजार 818 पशुओं की बिक्री

14 करोड 21 लाख 44 हजार 900 के व्यवहार

* 14.22 लाख की आय हुई
* कृषि उपज मंडी के पशु बाजार का ब्यौरा
अमरावती/दि.19– अमरावती कृषि उपज मंडी के पशु बाजार में विगत वर्ष कुल 6 हजार 818 पशुओं की बिक्री दर्ज हुई. कुल 6 हजार 943 पशु बिक्री के लिए बाजार में लाये गये. इनमें से 6 हजार 818 पशुओं की बिक्री के 14 करोड 21 लाख 44 हजार 900 रुपए के व्यवहार पशु बाजार में किये गये. इससे कृषि उपज मंडी को 14.22 लाख रुपए की आय हुई है.
कृषि उपज मंडी से प्राप्त जानकारी अनुसार मंडी में 572 गाय बेचने के लिए लायी गई. इनमें से 560 गाय की बिक्री हुई. एक गाय को औसतन 20 हजार रुपए के दाम दिये गये. उसी प्रकार 23 हजार रुपए के दाम पर बैल की बिक्री की गई. कुल 891 बैल बाजार में बेचे गये. उसी प्रकार 3 हजार 320 मवेशी, 1 हजार 429 बकरियां, 182 हेलों की बिक्री कृषि उपज मंडी के पशु बाजार से हुई है. कृषि उपज मंडी के सालाना ब्यौरे से संबंधित जानकारी प्राप्त हुई. कृषि उपज मंडी के विभिन्न बाजारों में भी अच्छे खासे व्यवहार विगत वर्ष मेें हुए है. मंडी के फल, सब्जी, अनाज बाजार में कृषि उपज की आवक निरंतर जारी है. जिससे कृषि उपज मंडी में दिन भर चहल-पहल देखी जा रही है.

Related Articles

Back to top button