-
लोगबाग सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करना टाल रहे
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – कोविड संक्रमण काल तथा लॉकडाउन के दौरान रेलवे व बस सहित सार्वजनिक परिवहन के सभी साधन पूरी तरह से बंद थे. ऐसे में नागरिकों के पास कहीं पर भी आने-जाने के लिए कोई साधन उपलब्ध नहीं था. वहीं अब अनलॉक की प्रक्रिया के तहत यद्यपि रेलवे व बस सहित सिटी बस व टैक्सी की सुविधा उपलब्ध शुरू करा दी गई है, किंतु सार्वजनिक परिवहन के साधनों में होनेवाली भीडभाड की वजह से कोविड संक्रमण की चपेट में आने का भय व्याप्त है. जिसकी वजह से लोगबाग इन वाहनों से यात्रा करना टाल रहे है. ऐसे में अब लोगों ने अपनी यात्रा के लिए बडे पैमाने पर दुपहिया व चारपहिया वाहन खरीदने शुरू किये है और कोविड संक्रमण काल के दौरान अमरावती प्रादेशिक परिवहन कार्यालय में हजारों नये वाहनों का पंजीयन हुआ है.
इसमें भी यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अपने परिवार की सुरक्षा तथा सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई लोगों ने सहपरिवार यात्रा करने के लिए कार खरीदना पसंद किया और जारी वर्ष 2021 में अब तक 4 हजार 128 नागरिकों ने नई कार खरीदी है. वहीं इस दौरान 21 हजार 491 ने नये दुपहिया वाहन खरीदते हुए उनका पंजीयन आरटीओ से करवाया है. इसी दौरान 168 लोगों ने ऑटो तथा 18 लोगों ने टैक्सी कार खरीदी है.
कोविड संक्रमण काल के दौरान परिवहन के सभी साधन पूरी तरह से बंद थे. वहीं इन दिनों अमरावती शहर का दायरा काफी तेजी से बढा है और कई लोग शहर से 10 किमी की दूरी पर जाकर बस गये है. ऐसे में अपने कामकाज के लिए शहर में आने-जाने हेतु लोगबाग कार खरीदना पसंद कर रहे है. इस वर्ष पहली छमाही के दौरान लोगों ने अच्छी-खासी संख्या में कार व दुपहिया वाहन खरीदे है.
– राज बागडी
उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी
-
दुपहिया, चारपहिया की बिक्री बढी
वर्ष दुपहिया चारपहिया
2019 40,830 3,990
2020 39,417 4,082
2021 39,491 4,128
-
ऑटो व टैक्सी कार की बिक्री घटी
वर्ष ऑटो टै क्सी कार
2019 1,845 53
2020 1,248 38
2021 168 18