अमरावती- दि.30 इन दिनों शाला एवं महाविद्यालय परिसर के आसपास बडे पैमाने पर मादक व नशिले पदार्थों की बिक्री हो रही है. जिससे युवा पीढी के बर्बाद होने का खतरा है. ऐसे में अन्न व औषधी प्रशासन विभाग द्वारा तत्काल इस ओर ध्यान देते हुए आवश्यक कदम उठाये जाये. इस आशय की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस के शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे द्वारा एफडीए के सहायक आयुक्त शरद कोलते व उमेश घारोटे को सौंपे गये निवेदन में की गई है. साथ ही ऐसा नहीं होने पर राकांपा द्वारा तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
निवेदन में कहा गया है कि शहर की स्कूल, कॉलेज परिसर में बड़े पैमाने पर नशा होने वाले गांजा व गोलियां पदार्थों की बिक्री शुरु है. जिसके चलते विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम हो रहा है. इसलिए इन बातों की ओर ध्यान केंद्रित कर अन्न व औषध प्रशासन विभाग द्वारा तुरंत मिलावट युक्त पदार्थों की होने वाली बिक्री तुरंत बंद की जाये, अन्यथा शहर में बिक्री किये जाने वाले पदार्थों संबंधी विभाग को भेंट दिये जाने की चेतावनी भी दी गई.
निवेदन देते समय शहराध्यक्ष प्रशांत डवरे सहित पूर्व नगरसेवक रतन डेंडूले, अशोक हजारे, राकांपा के युवक के अध्यक्ष ऋतुराज राऊत, राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस के विद्यार्थी के अध्यक्ष आकाश हिवसे, हाजी रफिक भाई, भोजराज काले, दिलीप शिरभाते, आनंद मिश्रा, गजानन बरडे, समीर चौधरी, दिलीप धोटे, संदीप आवारे, प्रमोद महल्ले, अमोल देशमुख, श्रीकांत झंवर, निलेश शर्मा, प्रशांत महल्ले, संजय मलनकर, मनोज केवले, संजय गायकवाड़, दिनेश मेश्राम, संकेत बोके, अनिकेत मेश्राम, अक्षय पलसकर, अभिषेक धुरजड, अक्षय बुरघाटे, मनिष पाटील, प्रमोद धनाडे, सचिन दलवी, दिलीप कडू, प्रिया कडू, अलका कोकाटे, जयश्री शिरभाते, दिग्विजय गायगोले, शैलेश अमृते, नादिममुल्ला, सनाउल्ला खान, दिलबर शाह, अबरार साबीर, प्रतीक भोकरे, फिरोजशहा, मोईन खान आदि सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्य व पदाधिकारी उपस्थित थे.