अमरावती

बिक्री टैक्स डूबोने वाला व्यापारी फरार

राजापेठ पुलिस थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.29 – बिक्री कर डूबोकर प्रशासन के समक्ष फर्जी दस्तावेज प्रस्तूत करने वाले व्यापारी के खिलाफ राजापेठ पुलिस थाने में अपराध दर्ज किया गया है. उक्त व्यापारी फरार होने की जानकारी भी राजापेठ पुलिस व्दारा दी गई है.
राजापेठ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की जानकारी के मुताबिक निलेश सहजवानी (विश्वकर्मा नगर इंदौर) ने स्वस्तीक इंटरप्राइजेस के नाम पर बिक्री कर विभाग की ओर से 11 अगस्त 2013 में पंजीयन प्रमाण पत्र लिया था. इस प्रमाण पत्र में उसने व्यवसाय करने का पत्ता उत्तमराव ठाकरे, हनुमान मंदिर के पास रवि नगर, अमरावती दिया था. कपास, कपास की गाठियां, तेल बीज व अनाज खरीदी बिक्री का उसका व्यवसाय था. इस व्यवसाय को लेकर उसने 2013-14 व 2014-15 में विवरण पत्र बिक्री कर विभाग के पास पेश किये, लेकिन उसमें गलत जानकारी पाये जाने पर बिक्रीकर विभाग की ओर से उन्हें नोटिस भेजे गए. व्यापारी व्दारा लगभग 1 करोड 74 लाख 21 हजार 945 रुपयों की बिक्री के कारोबार को छिपाये जाने व टैक्स नहीं भरने की बात सामने आने पर बिक्रीकर अधिकारी वैशाली ढोले ने 12 अक्तूबर 2018 में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर राजापेठ पुलिस ने धारा 406, 409, 420, 121 ब, महाराष्ट्र टैक्स अधिनियम 74 (1) (बी) व (ए), 77 (2), 74 (3), (एम) के तहत अपराध दर्ज किया है. जब इस मामले में पुलिस ने उल्लेख किये गए पत्ते पर उस व्यक्ति को ढूंढा तो वह नहीं मिला. वह व्यक्ति फरार होने का पत्र राजापेठ पुलिस ने दायर किया है.

Related Articles

Back to top button