विकलांग विद्यार्थियों को सुवर्ण अवसर
संत गाडगेबाबा टेक्नीकल इन्स्टीट्यूट में प्रशिक्षण 16 से
अमरावती/दि.10 – संत गाडगेबाबा टेक्नीकल इन्स्टीट्यूट, रूख्मिणी नगर में विकलांग विद्यार्थियों को रोजगार व स्वयं रोजगार की द़ृष्टि से 10 वीं पास व दसवी फैल विद्यार्थियों के लिए व्यावसायिक कोर्सेस का प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जायेगा. इसमें मोबाइल रिपेअङ्क्षरंग, काम्प्यूटर, हार्डवेअर, इलेक्ट्रिकल, ऑटोमोबाइल, ब्यूटीपार्लर फॅशन, डिजाइनिंग, मांटेसरी, डीटीपी, टॅली, इंग्लिश स्पिकिंग आदि तीन महिने का प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण दौरान पास सुविधा उपलब्ध है. प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्रमाणपत्र दिया जायेगा.
विद्यार्थियों को व्यवसाय शुरू करना हो तो लोन सुविधा अथवा नौकरी उपलब्ध कर दी जायेगी. यह कोर्स नि:शुल्क स्वरूप में रहेगा. जरूरतमंद व परिश्रमी विद्यार्थी निम्न पते पर दस्तावेज सहित उपस्थित रहे. यह प्रशिक्षण 16 अगस्त से शुरू किया जायेगा.
पता है संत गाडगे बाबा टेक्नीकल इन्स्टीट्यूट, रूख्मिणीनगर रोड, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ऊपर, अमरावती. इन दस्तावेज के साथ उपस्थित रहे 10 वी/12 वी की मार्कशीट, टी.सी., विकलांग का प्रमाणपत्र, दो फोटो, जाति का प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक झेरॉक्स, राशन कार्ड, आय प्रमाणपत्र, मूलनिवासी प्रमाण पत्र आदि.