* महाराष्ट्र की शौर्यगाथा और संस्कृति का उत्सव
अमरावती/दि.17-महाराष्ट्र की ऐतिहासिक परंपरा का गौरव और राजमाता जिजाऊ के अमूल्य योगदान का सम्मान करने के लिए आयोजित की गई वीर वीरांगना महाराष्ट्र 2025 यह भव्य सौंदर्य स्पर्धा और राजमाता जिजाऊ गौरव पुरस्कार 2025 यह कार्यक्रम 12 जनवरी को हॉटेल ग्रैंड मेहफिल में संपन्न हुआ. डिवाइन और त्रैलोक्य इव्हेंट्स द्वारा आयोजित इस स्पर्धा को निवेदा बिझनेस एआय सोल्युशन्स प्रा. लि. ने पॉवर्ड बाय पार्टनर के रुप में सहयोग किया. इस अवसर पर आयोजक राधा ढेकेकर, सुराज कुटे, और नम्रता गायकवाड ने आज दोपहर आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि, यह स्पर्धा केवल सौंदर्य की संज्ञा बदलनेवाली नहीं, बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान और नेतृत्व में प्रोत्साहन देनेवाली सांस्कृतिक मुहिम है. स्पर्धकों ने पारंपरिक पोशाख, कला, और आत्मविश्वास से सजे मंच पर अपने कौशल को प्रस्तुत करते हुए सांस्कृतिक संपदा की विरासत का परिचय दिया.
* विजेताओं का सम्मान
मिस कॅटेगरी में सलोनी तिवसकर विजेता रही, तो अमिषा पोटे और अंजली म्हाला अनुक्रमता प्रथम व द्वितीय उपविजेता रही. मिसेस कॅटेगरी में संजीवनी काकडे विजेता रही, तो शामली देशमुख और चैताली चर्जन अनुक्रमता उपविजेता रही. किड्स कॅटेगरी में आराध्या ठाकरे ने विजेता पद तो उन्नती अढाऊ और रेयांश सुने उपविजेता रहे. कार्यक्रम का संचालन अक्षय गावंडे ने किया. परीक्षक के रूप में प्रियांका गणोरकर, शीतल बावणे, और आशिष तरार उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान तलवार-लाठीकाठी के करतब प्रस्तुत किए गए. इसके लिए सेन्सई उमेश मोहले की टीम ने प्रयास किए. थोरवी टारपे, लक्ष्मी टारपे, मेघा बनकर, सुमित जावकर, जान्हवी काले, माहिरा अडवानी, प्रीती काले और मल्हार ने रोमांचक करतब से उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया.
* आरती त्रिवेदी रही ब्रांड एम्बेसिडर
इव्हेंट की ब्रांड एम्बेसिडर के रूप में कर्तव्यवान आरती त्रिवेदी का चयन किया गया था. सदाशांति फाउंडेशन की अनाथ छात्राओं को इस इवेंट में अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए मंच उपलब्ध कराया गया. इस इव्हेंट के लिए इनफ्लुएन्सर्स अवॉर्ड्स में स्वाती गाडे, वैभवी माकोडे, तन्वी काकड, तृप्ती खंडारे, विपीन माहोरे, चेतन ढोके, ईशान देवरे, विजय खंडारे, प्रथमेश टारपे, रजत वानखडे, और सार्थक मुंडवाईक का समावेश था. इवेंट को सफल बनाने के लिए इव्हेंट कोर्डीनेटर विक्रम येवतिकर का सहयोग मिला और सपोर्ट टीम में शीतल वलके, प्रसाद जेवडे, शुभांगी कावडे, स्नेहल सुने, माधुरी धर्माले, मंजुषा तांडेकर, मोनिका बढनखे, रमेश बोरकुटे, किरण पंजवानी, भारत चौधरी, निशी चौबे, प्रीती काले, सोहन टारपे, ऋषी सिंग राजपूत, भारती दातेराव, ज्योती पाटील, शीतल चौधरी, अतुल चव्हाण, सई जाधव, वरुण मालू, संजय उमक, पुष्पराज कुटे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम की शोभा क्षिप्रा मानकर, अविनाश कोठाले, पंकजा इंगले, कुमुदिनी इंगले ने बढायी. वीर वीरांगना महाराष्ट्र 2025 इस स्पर्धा ने महिला सक्षमीकरण को नया आयाम दिया.
* शो स्टॉपर्स
इवेंट की शो स्टॉपर्स अनाया सावलानी, शिव सिंग राठोड और तोषी खोटंगले थी. शो ओपनर निहारिका ठाकुर रही. फोटोग्राफर पार्टनर विवेक पवार का पवार स्टूडियो रहा. इस टीम में प्रणव अढाउ, अंकित पिंपलकर, प्रज्वल सातपुते, आकाश तिखिले, प्रतीक राजगुरे, राम दहात्रे का समावेश रहा.
* सदाशांति की अनाथ लडकियां
सदाशांति फाउंडेशन की अनाथ लडकियों ने अपनी कला प्रस्तुत की. शौर्य को दर्शाती उनकी परफॉर्मन्स सभी का दिल जीत गई.