अमरावती

सलून व्यापारी ने की आत्महत्या

वरुड/ दि.1- तहसील के आमनेर निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति ने लगातार बढते कर्ज के बोझ से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. पेश से सलून व्यवसायी रहने वाले इस व्यक्ति व्दारा बुधवार की रात जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
पता चला है कि, आमनेर गांव निवासी संजय रघुजी साखरकर की गांव में ही सलून की दुकान है और कोविड संक्रमण काल में उनका व्यवसाय पूरी तरह से ठप्प पड गया था. ऐसे में उन्होंने अपनी जानपहचान वालों से उधार लेने के साथ-साथ एक पतसंस्था से भी कर्ज ले रखा था और वे जैसे-तैसे अपना काम चला रहे थे. किंतु कोविड संक्रमण का दौर बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई विशेष आमदनी नहीं हा रही थी तथा कर्ज का बोझ लगातार बढ रहा था. जिससे परेशान होकर संजय साखरकर ने विगत बुधवार की रात जहरीली दवाई पीते हुए आत्महत्या कर ली. संजय साखरकर के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्रियां है. वरुड पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Related Articles

Back to top button