अमरावती

सलून संचालकों को कोरोना वैक्सीन दी जाए

नाभिक बहुद्देशीय संस्था की तहसीलदार से मांग

वरुड प्रतिनिधि/दि.2 – सलून संचालकों को कोरोना की वैक्सीन दी जाए ऐसी मांग सलून संचालक संगठना की बहुद्देशीय संस्था द्बारा तहसीलदार से की गई है. बहुद्देशीय संंस्था द्बारा इस आशय का निवदेन तहसीलदार को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि नाभिक समाज यह समाज का अविभाज्य धटक है. इतिहास में भी समाज के कार्य दर्ज है नाभिक समाज सेवाधारी समाज है. जिस प्रकार कोरोना काल में डॉक्टर, पुलिस, सफाईकामगारों ने उल्लेखनीय कार्य किए थे जिसमें सलून संचालकों का कार्य भी उल्लेखनीय है.
कोरोना काल में प्रत्येक व्यक्ति सलून संचालकों के संपर्क में आया था ऐसी परिस्थिती में भी सलून संचालकों ने अपनी सेवाए दी थी. जिसमें इन्हें भी पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों व डॉक्टर्स की तर्ज पर कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय वरुड नाभिक दुकानदार संगठना अध्यक्ष रामकृष्ण शिरुलकर, महाराष्ट्र नाभिक महामंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण सावरकर, राजीव बाभुलकर, युवा संगठना के सचिव सुमीत निंभोरकर, भालचंद्र चौधरी, रमेश माथुरकर, राजू मिसलकर, रमेश आसोलकर, दिपक पापडकर, रुपेश निंभोरकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button