गुड फ्राइडे पर बिशप हाउस में पवित्र क्रास का अभिवादन
प्रभु यीशु के बलिदान का दिन

* बडी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित
अमरावती/ दि. 18 – गुड फ्राइडे निमित्त आज सेंट फ्रांसिस झेवियर कॅथेड्रल चर्च बिशप हाउस में पवित्र क्रॉस की रैली आयोजित की गई. बिशप हाउस कैम्पस में 14 स्थानों पर जाकर प्रभु यीशु के दु:ख को सहन करने निमित्त प्रार्थना की गई. इस समय अमरावती धर्मप्रांत के महागुरू स्वामी बिशप मालकम सिक्वेरा, फादर रमशीन (विकर जनरल), फादर ओनील, फादर लॉरेन्स, सभी धर्म गुरू, सभी धर्म भगिनी और बडी संख्या में श्रध्दालु उपस्थित थे. आज के पवित्र शुक्रवार उपलक्ष्य सभी ने बडे भक्तिभाव से पवित्र क्रॉस की भक्ति में सहभाग किया.
गुड फ्राइडे निमित्त फॉदर क्रिसलर ने संदेश दिया है. जिसके अनुसार प्रभु यीशु ने क्रास से सात शब्द कहे थे. उसमें से एक शब्द था. ‘मुझे प्यास लगी है’. प्रभु यीशु किस प्रकार मनुष्य के पश्चाताप की, क्षमा की प्यास हम किस प्रकार दूर कर सकते हैं ? इस पर हमें मनन चिंतन करना चाहिए. यह प्यास दूर करने हमें एक दूरस्थ तीर्थस्थान के दर्शन करना अथवा किसी गरीब व्यक्ति को दान करना नहीं है तो अपने स्वयं के घर में, परिवार में अपने आप में परिवर्तन से यह प्यास हम बुझा सकते हैं. आज ईश्वर को हमारे परिवर्तन की आवश्यकता है. जब हम जीवन में परिवर्तन करेंगे, तभी हम भगवान के सानिध्य में रह सकेंगे.
प्रभु यीशु के दु:ख सहन में सहभागी होते हुए ईश्वर का असीमित प्रेम का अनुभव करें और अपने परिवर्तन के के लिए अधिकाधिक बल दें. उनके नजदीक रहकर यह प्यास दूर की जा सकती है.