एकता रैली व्दारा शिवजयंती पर शिवटेकडी पर अभिवादन कार्यक्रम
पांच लोगों की उपस्थिति में होगा समारोह

अमरावती/दि.17 – एकता रैली आयोजन समिति तथा अभिजित बहुउद्देश्यीय सामाजिक विकास संस्था अमरावती के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार 19 फरवरी को सुबह 9.30 बजे शिवटेकडी पर शिवाजी महाराज की जयंती निमित्त 5 लोगों की उपस्थिति में अभिवादन समारोह साधे पध्दति से आयोजित किया गया है.
शिवटेकडी पर आयोजन समिति के मुख्य संयोजक समाजभूषण राजु नन्नावरे समेत चुनिंदा सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा. उस समय सुदर्शन जैन, प्राचार्य गोपिचंद मेश्राम, प्रदीप जैन, डॉ.गोविंद कासट, सलीम मिरावाले, संजयकुमार पमनानी, अरुण आठवले, प्रा.डॉ.बी.टी.अंभोरे, प्रा.एच.बी.गजभेे, प्रा.विश्वजित अंबादे, डॉ.मनीष गवई, देवी रोकडे, एस.बी.दांडगे, डॉ.नितीन भागवत, एल.जी.वानखडे, पी.बी.इंगले, मोहन इंगले, बाबाराव माटे, लोगेश्वर रंगारी, प्रवीण खोब्रागडे, विजय पाटिल, प्रकाश खरुले, धनराज चके्र, मिलींद कांबले, प्रवीण वासनिक, पी.एफ.दहिवडे, हर्षल बनसोड, राजेश फुले, एड.राजेश वैद्य, दिगांबर मेश्राम, एस.एम.डवरे, गुप्ता, भारत थुल, डेटाराम मनोजा, निरंजन गोस्वामी, अतुल बनारसे, प्रा.संगीता थुल, प्रभा आवारे, कल्पना विघे, नंदा राऊत, शारदा अंबोरे, अनंतकला फुले, सुनीता रामटेके, अर्चना मेश्राम, ज्योती बाविस्कर, वैशाली गोंडाणे, जया राऊत आदि मान्यवर प्रति 5 के गुट से अभिवादन समारोह में सहभागी होंगे.