अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवाजी हाईस्कूल में बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन

मोर्शी/दि.15-शिवाजी हाईस्कूल में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती उत्साह से मनाई गई. जयंती निमित्त हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख, प्रमुख अतिथि विद्यालय के पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर, उद्धव गिद, अजय हिवसे, प्रदिप धोटे उपस्थित थे. कार्यक्रम दौरान लता लांडगे व किशोर जाणे ने मार्गदर्शन किया. संचालन ग्रीष्मा लांडगे ने किया. कार्यक्रम में सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button