जिप शाला बर्हाणपुर में बाबासाहब आंबेडकर को अभिवादन

मोर्शी / दि. 11– मोर्शी तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला बर्हाणपुर में 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिन निमित्य मान्यवरों की उपस्थिति में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व हारार्पण भाषण, गीतगायन ऐसे विविध उपक्रमों के साथ महामानव को अभिवादन किया गया.
इस अवसर पर शाला व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष रविंद्र वाकपैंजन, प्रमुख अतिथि सचिन तुले के हाथों डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के फोटो का पूजन व हारार्पण कर उन्हें अभिवादन किया गया. इस अवसर पर शाला के विद्यार्थी अंशुमन खडसे, अथर्व वाकपैजन, राजगुरू वाकपैजन ने अपने भाषण में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन कार्यो व राष्ट्रीय योगदान के संबंध में विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम का सूत्र संचालन युवा प्रशिक्षणार्थी सुवर्णा तायवाडे ने किया तथा आभार प्रदर्शन ुमुख्याध्यापक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले ने किया. इस अवसर पर रविंद्र वाकपैजन, सदस्य सचिन तुले, मुख्याध्यापक डॉ. नीलेशकुमार इंगोले, युवा प्रशिक्षणार्थी सुवर्णा तायवाडे, प्रकाश ढगे, प्रभा शेकर व विद्यार्थी उपस्थित थे.