अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में महामानव को अभिवादन

शालवन सदधम्म बहुउद्देशीय संस्था का आयोजन

अमरावती/दि. 7– आज शुक्रवार 6 दिसंबर को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर महामानव डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को अभिवादन किया गया. इस अवसर पर त्रिरत्न वंदना कर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को आदरांजलि अर्पित की गई.
इस अवसर पर समीक्षा उके, वंदना घोडेस्वार, बेबीताई रामटेके, ममता गजभिये, मायाताई बोरकर, नरेंद्र गजभिये, प्रल्हाद इंगले, मोरेश्वर बोरकर, संस्था के सचिव प्रकाश खोब्रागडे तथा मनपा के पूर्व सभापति प्रकाश बनसोड आदि वक्ताओं ने अपने समयोचित विचार व्यक्त किए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष सुनील टेंभुर्णे ने की. संचालन के.टी. मेश्राम ने तथा आभार प्रदर्शन मदन मेश्राम ने किया. कार्यक्रम में ज्ञानदेव ओगले, सुरेश घोडेस्वार, हरिदास वाहने, कैलाश बावनगडे, पायून टेंभुर्णे, प्रबुद्ध जामनेकर, राजेश ढोके, राजेंद्र रामटेके, भगवंतराव मेश्राम, केशवराव मोहोड, धम्मपाल डोंगरे, शोभा टेंभुर्णे, वंदना खोब्रागडे, गंगा डोंगरे, विमल ओगले, इंदू घोडेस्वार, पुष्पलता मेश्राम, मंदाकिनी श्रृंगारे, शोभा सुखदान, मंदा भैसारे, सुजाता बोरकर, लता ढोके, मनोरमा शेंडे, विजया गायकवाड, जयश्री गणवीर, वंदना उके, सविता मेश्राम सहित अनेक उपासक व उपासिका मौजूद थे.

Back to top button