अमरावतीमहाराष्ट्र

विभागीय आयुक्तालय में शहीदों को अभिवादन

अमरावती/दि.25– शहीद दिन निमित्त रविवार 23 मार्च को विभागीय आयुक्त कार्यालय में विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने शहीद भगतसिंग, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्पहार अर्पित कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर उपायुक्त संतोष कवडे, राजू फडके, सहायक आयुक्त वैशाली पाथरे, तहसीलदार प्रज्ञा काकडे, नायब तहसीलदार श्याम देशमुख सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे. उपस्थितों ने भी शहीद भगतसिंग, शहीद राजगुरु और शहीद सुखदेव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया.

 

Back to top button