अमरावतीमहाराष्ट्र

छत्रपति शिवाजी महाराज को अभिवादन

चांदूर बाजार/दि.20 – स्थानीय स्व. नारायणराव अमृतराव देशमुख महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग की तरफ से छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वनीता चोरे ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर डॉ. नीना चवरे, डॉ. जयश्री पडोले, डॉ. मीना लकडे, डॉ. प्रफुल्ल राउत, डॉ. अनील वैद्य, डॉ. विनय वसुले, डॉ. अजय खडसे, डॉ. मनोज सहारे, डॉ. दीपक ठाकरे, डॉ. नीलेश चोपडे, डॉ. अमोल वारे, प्रा. अंकुश वानखडे, अनिल भाकरे, विनोद अढाउ, भास्कर तिखे, जानराव अडालके आदि ने पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया. इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button