अमरावतीमहाराष्ट्र

राजापेठ में स्व.अरविंदबाबू देशमुख को अभिवादन

अमरावती/दि.21-राजापेठ स्थित अरविंद सहकारी बैंक शाखा में स्व.अरविंदबाबू देशमुख की 57 वीं पुण्यतिथि पर अभिवादन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय संचालक डॉ.मिलींद पाटिल के हाथों स्व.अरविंदबाबू की प्रतिमा का पूजन किया गया. अभिवादन कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ ग्राहक कृष्णराव ठाकरे, परशुराम गोखले, बैंक के मैनेजर सागर बोपले, ऑडिटर प्रशांत बाकरे, ऑफिसर सचिन मुद्दमवार, अमोल काकडे व सभी कर्मचारी उपस्थित थे. स्व. अरविंदबाबू यह पूर्व मंत्री रणजीतबाबू देशमुख के पिताश्री है. स्व.अरविंदबाबू के पोते व पूर्व विधायक (काटोल) डॉ. आशिषराव देशमुख वर्तमान में अरविंद सहकारी बँक के अध्यक्ष है. सामाजिक कार्य में अग्रसर, गरीब व जरूरतमंदों के मसीहा के रूप में ख्यातीप्राप्त स्व. अरविंदबाबू की 57 वीं पुण्यतिथि पर राजापेठ स्थित अरविंद सहकारी बैंक में अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

Back to top button