अमरावतीमहाराष्ट्र

शहीद हेमू कालानी को अभिवादन

82 वां शहीदी दिवस

अमरावती/दि.21– महान बलिदानी, भारत माता के सपूत हेमू कालानी को आज 82 वें बलिदान दिवस पर सिंधु नगर में सेवा समिति ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया. इस समय शिवधारा आश्रम के डॉ. संतोष महाराज, पूज्य शदाणी दरबार के घनश्यामदास बत्रा, ओमप्रकाश उर्फ सदुभाई पुंशी, सेवा समिति के नानकराम मूलचंदानी, अनिल नानवानी, एचडी धाम के शंकरलाल बत्रा, एड. वासुदेव नवलानी, तुलसी सेठिया, मोहनलाल मंधान, शंकी बुधलानी, रोहित कापडी आदि अनेक की उपस्थिति रही.
अभिवादन करने के साथ शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा को शाल और मालाएं अर्पण की गई. संपूर्ण परिसर शहीद कालानी की जय जयकार से गूंज उठा था. इस समय तोताराम खत्री, तिरथदास बजाज, सुभाष तलडा, मिलिंद देशपांडे, बलदेव बजाज, राजेश तरडेजा, दीपक बजाज, रमेश टेंभरे, राजकुमार बोधानी, मनीष सिरवानी, धीरुमल बत्रा, दीपक बजाज आदि अनेक उपस्थित थे. सभी ने हेमू कालानी के सामने श्रद्धापूर्वक शीश नवाया.

 

Back to top button