अमरावतीमहाराष्ट्र
राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज को किया अभिवादन

चांदूर रेल्वे/दि.7-समाज सुधारक, बहुजन समाज के नेता व शिक्षणप्रेमी राजर्षि छत्रपति शाहू महाराज की पुण्यतिथि पर स्थानीय राजर्षि शाहू सायन्स कॉलेज में अभिवादन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पी. आर. वडनेरकर, ग्रंथपाल एम. पी. वाघमारे, पी. बी. मानकर, पी. खरबडे, आर. खोपे, राजर्षी शाहू इंग्लिश स्कूल के मुख्याध्यापक श्री. के. शिंगलवार तथा अन्य शिक्षकेतर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत शाहू महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इस समय प्राचार्य डॉ. वडनेरकर ने शाहू महाराज के सामाजिक न्याय, शिक्षा प्रसार और समानता के विचारों पर जानकारी दी. कार्यक्रम में सभी ने राजर्षि शाहू महाराज के कार्यों का स्मरण कर आदरपूर्वक स्मरण किया.