अमरावतीमहाराष्ट्र

क्रांतीसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले का अभिवादन

अमरावती– विभागीय आयुक्तालय में समाज सुधारक व क्रांतीसूर्य महात्मा ज्योतिबा फुले कि जयंती पर विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने उनकी प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर अभिवादन किया इस समय अप्पर आयुक्त अजय लहाने, सहाय्यक आयुक्त वैशाली पाथरे, श्याम देशमुख, व अन्य अधिकारी तथा कर्मचारीयों ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले कि प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया.

Back to top button