अमरावतीमुख्य समाचार

हवा में तीन फायरिंग कर 264 शहीद जवानों को दी सलामी

पुलिस मुख्यालय के मैदान पर पुलिस स्मृतिदिन मनाया

* जिला व सत्र न्यायालय के प्रमुख न्यायमूर्ति वी. प्र. पाठकर की प्रमुख उपस्थिति
* उपस्थितों ने पुष्पचक्र अर्पित कर किया अभिवादन
अमरावती/ दि.21 – स्थानीय पुलिस मुख्यालय के मैदान पर आज पुलिस स्मृति दिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. शहर पुलिस, ग्रामीण पुलिस व राज्य आरक्षित पुलिस दल की तीन तुकडियों व्दारा हवा में तीन फायरिंग कर सलामी दी गई. उपस्थितों ने पुलिस स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर गति प्राप्त करने वाले 264 वीर शहीद अधिकारी व जवानों को अभिवादन किया.
इस कार्यक्रम में विशेष तोैर पर प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधिश वी. प्र. पाठकर के अलावा पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रकिशोर मिना, पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह, पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय विक्रम साली, निवासी उपजिलाधिकारी विवेक घोडके, प्रादेशिक वन संरक्षक जी. के. अनारसे, मेलघाट टायगर प्रोजेक्ट विभागीय वन अधिकारी मनोजकुमार खैरकार, सभी सहायक पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ अधिकारी, सभी थानेदार, शाखा प्रमुख, पुलिस कर्मचारी उपस्थित थे. इसके साथ ही अमरावती शहर के शांतता समिति सदस्य, वरिष्ठ नागरिक, प्रतिष्ठित नागरिक, कोरोना काल में मृत हुए पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के परिवार, जिला कन्या शाला के एनसीसी व आरएसपी के विद्यार्थी, जिला परिषद उर्दू कन्या शाला कैम्प, मनपा हिंदी माध्यमिक कन्या शाला नागपुरी गेट के विद्यार्थी व शिक्षक बडी संख्या में उपस्थित थे.
पुलिस मुख्यालयक के कवायद मैदान में आज सुबह 8 बजे पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस स्मृतिदिन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस समय प्रमुख अतिथियों ने पुलिस स्मृति दिन का महत्व उपस्थितों को बताया, इसके बाद अमरावती शहर पुलिस, अमरावती ग्रामीण पुलिस व राज्य आरक्षित पुलिस दल गुट नं. 9 इन तीन दल व्दारा शोक सलामी, शस्त्र कवायद, करने के साथ हवा में तीन फायरिंग कर सलामी दी गई. पुलिस स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पण कर वीर गति प्राप्त जवानों को अभिवादन किया गया. वीर गति पाने वाले 264 शहीद अधिकारी व जवानों के नाम का वाचन सहायक पुलिस अधिक्षक पूनम पाटील व सहायक पुलिस आयुक्त दत्ता ढोले ने किया. कार्यक्रम का मंच संचालन अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक अर्जुन ठोसरे ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7.55 बजे की गई और 8.50 बजे कार्यक्रम का समापन हुआ.

Related Articles

Back to top button