1 जनवरी को भीमा कोरेगांव के 500 योद्धाओं को अभिवादन
इर्विन चौक पर भीम ब्रिगेड का आयोजन
* कलेक्टर सहित मान्यवरों की उपस्थिति
अमरावती /दि. 31– भीमा कोरेगांव के शौर्य दिन समारोह का आयोजन 1 जनवरी को इर्विन चौक पर भीम ब्रिगेड ने किया है. जिसमें सांसद बलवंत वानखडे की अध्यक्षता में कलेक्टर सौरभ कटियार उद्घाटक होंगे. सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, आरडीसी अनिल भटकर, डीसीपी गणेश शिंदे, डीसीपी सागर पाटिल, पूर्व लेडी गवर्नर कमलताई गवई, पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर, कांग्रेस नेता दिलीप एडतकर और डॉ. सुनील देशमुख प्रमुख अतिथि होंगे. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में राजेश वानखडे और अन्य ने दी.
उन्होंने बताया कि, कार्यक्रम में मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे, कामगार उपायुक्त नितिन पाटणकर, शिक्षाधिकारी मनपा डॉ. प्रकाश मेश्राम, पशु वैद्यकीय अधिकारी सचिन बोंद्रे, सहायक कामगार आयुक्त सैयद मोसीन, वरिष्ठ पीआई आसाराम चोरमले, मनपा अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखडे आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. प्रेसवार्ता में बताया गया कि, इस समय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें सीएस डॉ. दिलीप सौंदले, लप्पीसेठ जाजोदिया, डॉ. विनोद पवार, डॉ. अनिल देशमुख, डॉ. प्रमोद निरवाणे, आरएमओ डॉ. मोरे, एड. प्रशांत देशपांडे, अमोल नरोटे आदि प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. प्रेसवार्ता में भीम ब्रिगेड के विक्रम तसरे, प्रवीण मोहोड, डी.आर. रंगारी, अविनाश जाधव, मनोज चक्रे, अमित कुलकर्णी, उमेश कांबले, रोशन गवई, अजय खडसे, विजय खंडारे, केवल हिवराले, प्रफुल तंतरपाले, करीम पठाण, सोहेल खान, विजय मोहोड, शुभम राऊत, सतीश दुर्योधन, मंगेश गवई सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.
* होगा पत्रकारों का सत्कार
कार्यक्रम पत्रकार सर्वश्री संजय शेंडे, चंदू सोजतिया, सूरज दहाट, सुधीर गणवीर, सागर तायडे, समीर अहमद, रवि खंडारे, भैया आवारे, अमर घटारे, शाहीदभाई, अवकाश बोरसे, नयन मोंढे, खोजयमा खुर्रम, अजय श्रुंगारे, जय बुटे, अमोल मसराम, शुभम अग्रवाल आदि का सत्कार किया जाएगा.