अमरावती

गणतंत्र दिवस पर ‘सैल्यूट टू सायलेंट वर्कर्स’

जेसीआई का उल्लेखनीय उपक्रम

अमरावती/ दि.6- जेसीआय अमरावती द्वारा प्रजासत्ताक दिन पर किया गया. सॅल्युट टू सायलेंट वर्कर्स का सन्मान जेसीआय अमरावती मध्य भारत का सबसे प्रचितम अध्याय है और अपने द्वारा किये गये कार्य के लिए वह जाना जाता है, इसी श्रृंखला में दि 26 जनवरी को प्रजासत्ताक के दिन बिना कोई प्रसिद्धी की अपेक्षा रखते हुये हर परिस्थिती में अपना कर्तव्य पुरे निष्ठासे निभा रहे ऐसे सद्सयो का भावभिना सत्कार सॅल्युट टू सायलेंट वर्कर्स इस शिर्षक के नुसार इर्विन स्थित ट्राफिक ऑफीस, अमरावती में आयोजित किया गया.
जेसीआय अमरावती के सदस्य ने उनके साथ झंडावंदन करने के बाद अध्याय के भूतपूर्ण अध्यक्ष गोपाल लढ्ढा, संतोष बेहरे इनकी प्रमुख उपस्थित में एसीपी लक्ष्मण डुमरे, पीआय संजय अढाऊ, पीएसआई राहुल आठवले, पीएसआई प्रेमराज मावंडे, पीएसआई संजय नागझिरकर, पीएसआई गणेश काळे, पीएसआई दिलीप राऊत, एपीआय व्ही डी केदारे इन्हें स्मृतीचिन्ह एवम गुलाब के फूल देकर सन्मानित किया गया. पीएसआई राहुल आठवले ने जेसीआय अमरावती द्वारा किये गये. इस उल्लेखनिय कार्य के लिये जेसीआय अमरावती के अध्यक्ष जयेश पनपालिया एवम पुरी टीम की सराहना की. इस कार्यक्रम में युवा समूह सभापती संदेश झंवर, सचिव सतीश कडू, नितीन आसूदानी प्रसन्न गांधी अमित लाहोटी, अनिल पटेल की सराहना की.

Related Articles

Back to top button