अमरावती

वडाली के वीर शहीद जवान को दी सलामी

  •  नम आंखों से शासकीय इंतजाम में दी गई अंतिम बिदाई

  •  राजस्थान के बाउडर पर ऑन ड्युटी दिल का दौरा पडने से निधन

अमरावती/प्रतिनिधि/दि. 5 – शहर के वडाली परिसर में रहने वाले सीमा सुरक्षा जवान नारायण काशिराव रेवसकर को मंगलवार की दोपहर राजस्थान राज्य के वाडमेर जिले की सीमा पर सेवा देते समय दिल का दौरा पडने के कारण निधन हो गया. इस समय वे 58 वर्ष के थे. आज दोपहर के वक्त वीर शहीद जवान रेवसकर को सरकारी इंतजाम में सलामी देते हुए नम आंखों से अंतिम बिदाई दी गई. वडाली के स्मशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंत्यविधि की गई.
मूल अमरावती शहर के वडाली परिसर में रहने वाले नारायण रेवसकर भारतीय सीमा सुरक्षा दल में कार्यरत थे. वे वर्ष 1989 में बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन सुरक्षा दल में नौकरी पर लगे थे. सेवा निवृत्ति के लिए केवल एक वर्ष शेष रह गया था. इस दौरान मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात रहते समय दिल का दौरा पड जाने के कारण बीएसएफ जवान नारायण रेवसकर का निधन हो गया. राजस्थान से बीएसएफ जवान का पार्थिव अमरावती लाया गया. जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय सम्मान के साथ शहीद जवान नारायण रेवसकर को बंदूक से सलामी दी गई. इसके बाद सरकारी इंतजाम के बीच नम आंखों के साथ नारायण रेवसकर को अंतिम बिदाई दी गई और वडाली कैम्प परिसर स्थित हिंदू स्मशान भूमि में उनके पार्थिव पर अंत्यविधि पूरी की गई. व अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र ऐसा भरापुरा परिवार छोड गए है.

photo caption

Related Articles

Back to top button