भारतीय सेना की बहादुरी को सैल्युट

अमरावती/दि.8– पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे ने बुधवार तडके भारतीय सेना और वायुसेना द्बारा मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ की गई कार्रवाई को भारतीय फोर्स को बेहतरीन कारनामा बताया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं द्बारा इस प्रकार की कार्रवाई करना एक दिन संभव नहीं हुआ है. बल्कि उनके पीछे बरसों की लगन है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वे जवाहरलाल नेहरू को भी याद करते है. जिनकी दूरदेशी से देश में मिसाइल प्रोग्राम शुरू किया गया और इसकी वजह से भारत मिसाइल बन पाया. उन्होंने इंदिरा गांधी की बहादुरी को भी याद किया. उन्होेंने कहा कि आज जिस राफेल की पूरे भारत में चर्चा हो रही है. उसे भारत में लाने की प्रक्रिया मनमोहनसिंह के कार्यकाल में ही शुरू की गई थी. भारतीय सेना की इस कार्रवाई की वे प्रशंसा करते है और इस सेना के कदम के साथ पूरी मजबूती के साथ खडे है. सरकार और सेना के साथ पूरा देश खडा है. पूर्व महापौर ने कहा कि यह एक टीम वर्क था. जिसे पूरे मुस्तैदी के साथ अंजाम दिया गया. इसलिए वे भारतीय सेनाओं की बहादुरी को सैल्युट करते हैं.