अमरावतीमहाराष्ट्र

एकविरा स्कूल में राष्ट्रध्वज को दी सलामी

अंबाडा/दि.27-एकविरा स्कूल ऑफ ब्रिलीयंटस में देश का 76 वां गणतंत्र दिवस बडे ही उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष मोर्शी पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति रमेश खातदेव, वरिष्ठ नागरिक रामधन भुजाडे, पत्रकार अश्विन सिनकर, स्कूल के प्रभारी मुख्याध्यापक नीलेश फुटाणे आदि मान्यवर मंच पर उपस्थित थे. सर्वप्रथम रमेश खातदेव के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीतों से समा बांधा. कार्यक्रम की सफलतार्थ रूपाली फुटाणे, माधुरी ठाकरे, हर्षला घाटोल, अर्चना धोटे, माधुरी संभावित ने प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन मनीषा यावले व आभार प्रदर्शन सृष्टि पिसे ने किया.

Back to top button